10/04/2016

जानिये कैसे रिश्तों में दरार पैदा करता है आपका लाडला व्हाट्सअप

     सदियों से प्रेम पत्रों का चलन रहा और फिर आया डिजिटल ज़माना। कलम की-पैड में बदल गए और कागज़ डिजिटर स्क्रीन में। एक सेंड बटन दबाते ही, कई दिनों में पहुंचने वाला प्रेम संदेश सेकंडों में आपके प्रेमी तक। व्हाट्सएप ने प्रेमियों की दुनिया में जैसे एक क्रांति ही लाकर रख दी। रास्ता हो या फिर दफ्तर, जैसे ही प्रेमी की याद आए बस फोन उठाया, व्हाट्सएप मैसेज टाइप किया और सीधा सेंड। व्हाट्सएप मेसेजिंग, व्हाट्सएप कॉलिंग व इसके बाकी के कई फीचर हैं। लोग व्हाट्सएप के दीवाने हैं, या कहिये इसके पूरी तरह से आदि हो चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस व्हाट्सएप का आपके रिश्ते में गंभीर प्रभाव पड़ता है? ये आपके रिश्ते पर काफी भारी पड़ सकता है, चलिये बताते हैं कैसे -

●लगातार संपर्क में रहने की बाध्यता

व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक बड़ा नुकसान ये है कि यह आपको अपने प्रेमी व बाकी महत्वपूर्ण लोगों के साथ लगातार संपर्क में रखने के लिए बाध्य करते हैं। अगर वह हर 15 मिनट में कोई मैसेज या पोक नहीं कर कर रहा है, तो महसूस होना शुरू हो जाता है कि आप उसे ठीक से बात नहीं कर रहे हैं, या अवोइड कर रहे हैं।

●ब्लू टिक मार्क है समस्या

व्हाट्सएप का नया अपडेट ब्लू टिक मार्क ये दर्शाता है कि दूसरे व्यक्ति ने आपका मेसेज पढ़ लिया है। ये एक तरह से बड़ी समस्या का कारम है, यदि आप किसी काम में व्यस्थ हैं, लेकिन आपने अपने साथी का मेसेज पढ़ तो लिया है, लेकिन जल्दबाज़ी में जवाब देने का समय नहीं है, तो ऐसे में आपका पार्टनर भड़क जाता है। दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने ब्लू टिक मार्क की वजह से हुए विवाद के चलते तलाक भी लिये हैं। 

●लास्ट सीन है खतरनाक

अगर बॉयफ्रेंड का लास्ट सीन 10:15 दिखा रहा है और एक मिनट भपर हो जाने के बाद भी उसका रिप्लाई नहीं आया तो ये लड़के के लिये एक बड़ी समस्या है।  ये चीज़ एक दूसरे के मन में शक का बीज बो सकती है और ब्रेकअप की नौबत तक आ सकती है। और अगर आप लास्ट सीन छिपाते हैं तो भी आप फंसते हैं। ये 'ये ना उगल पाएं, ना निगल पाएं' वाली स्थिति होती है।

●एक दूसरे की स्वतंत्रता

दिन भर मैसेज करना किसी रिलेशनशिप की शुरुआत में तो बेहद मज़ेदार लगता है, लेकिन रेलेशन थोड़ा पुराना हो जाने के बाद ये एक बड़ा सिर दर्द बन जाता है। आपको हर मैसेज का रिप्लाई करना होता है, वरना ये समझाना होता है कि आप क्या मैसेज का रिप्लाई नहीं कर पाए/पाईं। इस तरह से आपकी निजि स्वतंत्रता की तो वाट ही लग जाती है, और रिलेशनशिप व्हाट्सएप की मेहरबानी से एक बोढ बन जाता है।

●भाषा और स्टेटस का पंगा

हम कई बार कहना कुछ चाहते हैं, लेकिन लिखने पर पढ़ने वाले को उसका मतलब कुछ और समझ आता है। इस तरह काफी मिस अंडरस्टेंडिंग पैदा होती है। वहीं आपके द्वारा डाला गया व्हाट्सएप स्टेटस भी कई बार गलत संदेश देता है और आपका साथी आपसे नाराज़ हो जाता है।