11/10/2016

कालाधन साबित होने पर 10 लाख जमा करवाने वाले को मिलेंगे सिर्फ 73 हजार

पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट अचानक बंद होने के बाद से लोगों के अंदर कालेधन को लेकर डर बैठ गया है। काले धन के बड़े कारोबारी अगर 500 और 1000 रुपए नोट बैंक में जमा नहीं करते हैं तो उनकी तिजोरियों में पड़ी नोटों की गड्डियां रद्दी की ढेर बन जाएंगी।


यदि बैंक खाते में जमा किया तो देर-सवेर आयकर विभाग की नजरों में रहेंगे। जानबूझकर टैक्स चोरी करने वाले ऐसे काले कारोबारियों को न सिर्फ 30 फीसदी टैक्स और 200 फीसदी पेनाल्टी देनी पड़ेगी। साथ ही छह महीने से लेकर सात साल तक की जेल भी हो सकती है।
10 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान ढाई लाख रुपये से अधिक राशि किसी बैंक खाते में जमा होने पर उसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कहा कि सरकार की 1000 रुपए के नोट बंद करने और 500 रुपए के मौजूदा नोट को बंद कर नया नोट लांच करने की यह पहल किसी तरह से माफी योजना नहीं है।

पुराने नोट बैंक में जमा करने का मतलब यह नहीं है कि किसी व्यक्ति को कानून से छूट मिल जाए। आयकर कानून अपना काम करेगा। खास बात यह है कि अगर काला धन रखने वाला कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति के खाते में राशि जमा करता है या फिर किसी को अपनी रकम देकर बैंक में भेजता है तो भी वह कानून की नजरों से बच नहीं पाएगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपने या अपने किसी जानकार के खाते में 10 लाख रुपए या इससे अधिक राशि जमा करता है तो उसे कालाधन और टैक्स की चोरी माना जाएगा और इसकी जांच की जाएगी।


अगर कोई व्यक्ति बैंक में 10 लाख रुपए जमा करवाता है और ये साबित करने में नाकाम रहता है कि वो जमा पैसा कालाधन नहीं है तो उसे भारी भरकम जुर्माना देना होगा। सबसे पहले 10 लाख की रकम से 30.09 फीसदी की दर से 3,09,000 रुपए इनकम टैक्स के तौर पर काट लिया जाएगा। इसके बाद सरकार इसपर 200 फीसदी के हिसाब से 6,18000 रुपए पेनाल्टी के तौर पर काट लेगी। यानी कुल मिलाकर 10 लाख रुपए में से 9, 27000 रुपए इनकम टैक्स और पेनाल्टी के तौर पर कट जाएगा। यानी 10 लाख रुपए में से सिर्फ 73 हजार रुपए बचेंगें। इसके साथ ही सीआरपीसी के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। अगर साबित हो गया कि ये काला धन है तो अधिकतम 7 साल की सजा भी हो सकती है।

अज़गर की डिलीवरी

नाइजीरिया में रहने वाले एक शख्स का बछड़ा गायब हो गया था। उसकी बहुत तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। बिछड़ा ढूंढने के वक्त जब अजबर मिला तो उसे देखकर वह दंग रह गया। उसका पेट बहुत फूला हुआ था।

उसे लगा कि सांप ने उसे निगल लिया है। लोगों की मदद से उसने बछड़े को बाहर निकालने के लिए अजगर का पेट काट दिया। उसके बाद जो निकला उसे देखकर सबके होश उड़ गए। पेट में दर्जनों अंडे मौजूद थे। फिर लोगों को समझ आया कि जानवर को खाने से बल्कि से उसका मोट नहीं था। ऐसा इसलिए था क्योंकि वो pregnant थी।

सोशल मीडिया पर लोग इस सांप को लेकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इसके शरीर की लंबाई को देखकर लोग इसे Anaconda या African Rock Python बता रहे हैं। बता दें स्थानीय इस बात से काफी खुश हैं कि इलाके में 100 से ज्यादा अजगर जन्म लेने से बच गए। नाइजीरिया में यह पहला केस नहीं है जब किसी प्रेगनेंट सांप को मारा गया हो। 1950 में लोगों ने ऐसा ही एक 7 मीटर लंबे सांप को मारा था। 

आपको बता दें कि अफ्रीकन रॉक ज्यादातर बंदर, छिपकली और मगरमच्छ को मारकर खाते हैं। वहीं कुत्ते, चूहे, बकरी और कभी कभार तो शेर, चीते, और तेंदुए के बच्चे भी इनका शिकार हो जाते हैं।