11/20/2016

ये कैसी तैयारी, नए नोट आधे छपे हुए निकल रहे हैं एटीएम से


नोट बंदी को लेकर खूब वावेला मचा हुआ है. कुछ सही ठहरा रहे हैं तो कुछ उससे होने वाली परेशानियों को गिनकर उसको आनन फानन में लिया गया फैसला साबित करने के लिए सबूत जुटा रहे हैं. आनन फानन वाली बात को साबित करने के लिए खूब तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहले आया कि 2 हजार के नोट पर स्पेलिंग मिस्टेक हैं. अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जो 500 और दो हजार के नोट सरकार ने जारी किए हैं, वो आधे छपे हुए हैं और एटीएम से मिस प्रिंट वाले नोट लोगों को मिल रहे हैं. और ये खबर जहां मुंबई से, वहीं नागालैंड से भी वायरल हो रही है. सच क्या है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी कहा जा रहा है कि लोगों की मुश्किल पहले ही बढ़ रही हैं, क्योंकि घंटों बैंक की कतार में लगने के बाद अब सिर्फ दो हजार रुपये ही मिल पा रहे हैं. जबकि पहले ये रकम 4 हजार रुपये थी. अब लोगों के लिए ये आधे छपे नोट सर दर्द बन गए हैं. लोग एटीएम की कतार में इस खबर की वजह से नहीं लग पा रहे हैं कि कहीं आधे छपे नोट न निकल आएं और फिर उन्हें चलाने में दिक्कत आए.


कोई टिप्पणी नहीं: