वोडाफोन ने डाटा और फ्री कॉल्स ऑफर के बाद अब पोस्टपेड कस्टमर्स को लुभाने के लिए नए ऑफर जारी किए हैं। कंपनी ने गुरुवार को वोडाफोन रेड नाम से प्लान जारी किया। यह प्लान ज्यादातर सफर करने वाले और वॉइस कॉल्स व डाटा इस्तेमाल करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह प्लान 499 रुपये से शुरू होता है और 1999 रुपये तक जारी रहता है। इसमें रोमिंग सुविधा के साथ ही फ्री कॉलिंग और सस्ता डाटा भी मिलता है। उदाहरण के लिए 1999 रुपये के पैक में पोस्टपेड कस्टमर्स को अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 8 जीबी डाटा मिलेगा।
वहीं 1699 रुपये के प्लान में फ्री रोमिंग(इनकमिंग कॉल्स), अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 6 जीबी डाटा मिलता है। वोडाफोन रेड में शुरुआती स्तर के प्लान भी शामिल है। इनकी कीमतें 499, 699 और 999 रुपये है। इनमें डबल डाटा और आकर्षक टॉकटाइम की सुविधा मिलती है। इससे पहले महीने की शुरुआत में वोडाफोन ने एलान किया था कि जिन ग्राहकों के फोन किसी कारण से कट जाएंगे उन्हें बात करने के लिए 10 मिनट दिए जाएंगे। कंपनी की ओर से कहा गया है, ”वोडाफोन रेड ऑल इन वन प्लान है। इसे हाई वैल्यू पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। पोस्टपेड कस्टमर के व्यवहार में देखा गया है कि वह काफी समय रोमिंग में गुजारते हैं और डाटा यूज करते हैं।”
हाल के दिनों में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने डाटा टैरिफ में 67 प्रतिशत तक की कटौती की है। बताया जा रहा है कि यह सब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के चलते कंपनियां अपने प्लान सस्ते कर रही हैं। माना जा रहा है कि जियो अगले कुछ महीनों में अपनी सेवाएं जारी कर देगी।
साभार
वोडाफ़ोन डॉट कॉम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें