गरीबी , महंगाई , बेरोजगारी से त्रस्त भारत की जनता पर एक के बाद एक सितम ढाह रहा है प्रधानमंत्री मोदी जी सबसे पहले तो दुःख की यही बात थी की मोदी जी जैसा व्यक्ति इस देश का प्रधानमंत्री बन गया उसके बाद लगातार महंगाई , गरीबी और बेरोजगारी बढती चली गई . अपनी नकामीओ को छिपाने के लिए भाजपा अपने सरदार मोदी के जरिये न जाने कौन कौन से प्रपंच रचते जा रहे है , कभी गो-आतंक , कभी कैराना , कभी कश्मीर और अब ५०० – १००० के नोट बंद करने की कवायद .
मोदी जी के इस फैसले को जिसके बारे में मोदी जी खुद ही डींग मार मार कर खुद अपनी तारीफ़ करता रहते है इसके बारे में सभी अर्थ-शास्त्रियो ने यह कह दिया है की यह सिर्फ एक निरर्थक प्रयास है इससे देश की अर्थ वयवस्था पर कोई फर्क नहीं पढने वाला और न ही इससे काला धन निकलेगा .
इसके अलावा मोदी जी के इस मानसिक विक्षिप्त वाले फैसले से पुरे देश में एक अराजकता का माहौल बन गया है
बिहार ,मध्य प्रदेश , दिल्ली , गुजरात , यु पी हर जगह बैंक और डाकघर कर्मचारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे है जिससे लोग काफी परेशान है .कही किसी के घर की अर्थी नहीं उठ पा रही है तो कही किसी का बच्चा बिना इलाज के इस लिए मर गया क्योकि डॉक्टर ने कहा पहले पैसे ले कर आओ .
दिल्ली के भोगल में सेन्ट्रल बैंक के कर्मचारी लोगो को पैसा न दे कर अपने जानने वाले लोग जिनके साथ उनकी सेटिंग है उनका पैसा ज्यादा बदल रहे है , इस बारे में स्थानीय लोग श्री लक्ष्मी नारायण ने जब आवाज उठाई तो न सिर्फ उन्हें धमकी दी गई बल्कि सुरक्षा गार्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया . इसी तरह साहिबाबाद की मोहन मेकिंस में एक अस्थमा की मरीज महिला डाकघर में पैसा लेने गई तो उसको मना कर दिया गया और डाकघर का पैसा सारा कम्पनी के काले धन को गोरा करने में लगा दिया गया.
यही नहीं यही हाल पुरे देश में हो रहा है लेकिन मोदी जी इतना बड़ा बेशर्म है की गोवा की सभा में कह रहा है की काले धन वाले चार हजार के लिए लाइन में लगे पड़े है ,
जबकि ये लोग लाइन में लगने वाले लोग वो है जिनके पास खाने के सामान के लिए पैसा नहीं है इनके घर में दूध नहीं है सब्जी नहीं है परचून और रसोई का सामान नहीं है इन लाइन में लगने वाला कोई धन्ना सेठ नहीं है , लेकिन मोदी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुका है और अपनी विफलताओ को छिपाने के लिए कुछ भी अंट शंट बोले जा रहा है ...
मोदी के कदम देश में शान्ति के लिए काफी खतरनाक है है क्योकि अब आम लोगो को खाना पीना कुछ भी नहीं मिलेगा तो देश में अराजकता फ़ैल जाएगी ,
हो सकता है मोदी सरकार चाहती भी हो ताकि इस अराजकता का फायदा उठा मोदी देश में एक हथियारबंद कदम उठा ले और उसकी आड़ में बी जे पी के विरुद्ध बोलने वाले सभी लोगो को गोली से उड़ा दिया जाए या जेल में ठूंस दिया जाए .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें