इस टेक्नॉलजी ने हमारी ज़िंदगी जितनी आसान बना दी है उतनी ही कठिन भी बना दी है। अब इस बात से तो आप भी अनजान नहीं होंगे कि आजकल टैक्नॉलजी इतनी आगे है कि आपके account से शॉपिंग भी हो जाती है और आपको पता भी नहीं चलता। आपका फेसबूक अकाउंट हैक करके आपका पड़ोसी चलाता है और आपको भनक तक नहीं लगती है। ख़ैर टेक्नॉलजी से याद आया 'कैलक्युलेटर' जो कि हर student, bank में काम करने वाले uncle लोग या कोई भी.. जम कर यूज़ करता है, लेकिन बस काम भर जैसे जोड़, घटाना इतना ही। वैसे कैलक्युलेटर तो हम भी बचपन से काम में लेते आ रहे हैं पर जो हम बताने जा रहे हैं वो बहुत कम लोगों को पता होगा।
कैलक्युलेटर में दिए C और CE बटन में क्या अंतर होता है। ज़्यादा लोग अपने हिसाब किताब के लिए भी कैलक्युलेटर का ही उपयोग करते हैं और कैलक्युलेटर के हर बटन के फंक्शन से वाकिफ़ भी होंगे लेकिन C और CE बटन के असली फंक्शन का शायद उन्हें भी नहीं पता होगा। आइये हम बताते हैं।
1. दोनों ही बटनों का उपयोग की गई गणना को डिलीट करने के लिए किया जाता है। 2. CE (Clear Entry) बटन का उपयोग लंबी गणना में सबसे लास्ट में की गई एंट्री को डिलीट करने के लिए होता है।जैसे अगर आपने कैलक्युलेटर में गणना की है 2*4-9+7 और इस गणना में आपने अंत में 7 गलती से लिख दिया तो आपको CE बटन दबाना है।
3. वहीं आपको कैलक्युलेटर में की गई पूरी गणना को डिलीट करना है तो आप C (Clear) बटन दबाएं। (ये बात शायद आपको पता रही होगी)
तो यही है कैलक्युलेटर के C और CE बटन का असली अंतर ताकि अगर आप लंबी-लंबी गणना कर रहे हों और गलती से कोई गलत इनपुट हो जाये तो सिर्फ़ CE बटन दबाकर उसे ठीक किया जा सके। वहीं एक गणना करने के बाद नए सिरे से दूसरी गणना शुरू करने के लिए C बटन दबाकर पूरी गणना को एक साथ डिलीट किया जा सकता है। ये बात आपको पता रही होगी ये हो सकता है पर जिनको नहीं पता थी वो अब थैंक्स न बोलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें