रात को यहां पहुंचे लोग
500 और हजार के नोट बंद होने से नौकरी वाले तो चिल्ड आउट हैं. लेकिन ‘हड़कंप’ अगर कोई चीज़ होती है तो वो उनमें मचा है जिनके पास ब्लैक मनी है.
‘ब्लैक मनी’ थोड़ा कंफ्यूज करने वाला टर्म है. ब्लैक मनी सिर्फ वो नहीं है जो घूस के तौर पर लिया जाता है. वो भी ब्लैकमनी है जिस पर टैक्स नहीं दिया जाता. आप जानते हैं कि अपने यहां बहुत सारे ‘बिजनेसमैन’ सिर्फ कैश में डील करते हैं. प्रॉपर्टी डीलर्स का तो सबका मालूम है.
तो हड़कंप इस तरह मचा कि जिनके पास खूब सारा रोकड़ा पड़ा है, वो टाइम की परवाह किए बिना बुधवार को जूलरी खरीदने पहुंच गए. कनॉट प्लेस के तनिष्क जूलर्स शोरूम पर रात 12:30 बजे जबरदस्त भीड़ थी. बहुत सारे लोगों ने अपने काले धन को सफेद बनाने के लिए सोने के ज़ेवर खरीदे. रात दो बजे तक लोग सोना खरीद रहे थे और काले धन को सफेद ही क्या, सुनहरा भी बना रहे थे.
तनिष्क वालों को इस स्थिति का अंदाजा रहा होगा, इसलिए उन्होंने देर रात तक अपना शोरूम खुला रखा. मीडिया को देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने शटर गिरा दिया. 2 घंटे बाद शटर खुला और 50 से ज्यादा लोग हौले से वहां से निकल लिए.
मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन सब मुंह चुराकर अपनी कार की ओर बढ़े और वहां से निकल लिए. कुछ कारों पर तो NDMC के ऑफिशियल स्टिकर्स भी लगे हुए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें